Friday 21 December 2012

ओ मेरे मन





ओ मेरे मन!
सागर से मन!
हिरना मत बन.

नेह नदी ढूँढे
दो बूँदें ही भारी
रेतीले रिश्तों की
छवियाँ रतनारी
उकसाए प्यास
रचे, पाँव-पाँव
कोरी भटकन.

मरूथल में तूने जो
दूब- बीज बोए
बादल से, खोने का
रोना मत रोए
हर युग में
श्रम से आबाद हुए
ऊसर, निर्जन.

-         शशिकांत गीते

No comments:

Post a Comment