बुर्ज ऊपर,
बहुत ऊपर
और चढ़ना भी जरूरी.
सीढ़ियाँ मलबा,
बगल
घाटी पड़ी
रस्सियाँ
टूटी हुई
मुश्किल बड़ी
लौह से संकल्प पल- पल
हो रही बट्टी कपूरी.
कौन खोजे हल,
छिड़ीं हैं
गर्म बहसें
भैंस सुनती
बाँसुरी
रोयें? हँसें?
कुछ अपाहिज जन्म से
कर रहे बातें खजूरी.
- शशिकात गीते
No comments:
Post a Comment